Homeअपना शहरराजगढ़ - स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत आयोजित की स्वच्छता प्रतियोगिता, खेल-खेल में...

राजगढ़ – स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत आयोजित की स्वच्छता प्रतियोगिता, खेल-खेल में बच्चों ने सीखा अलग-अलग प्रकार से कचरा डालना

राजगढ़। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 नगर परिषद राजगढ़ द्वारा “स्वछता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” के तहत नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिह बारोड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नोडल अधिकारी  के आदेशानुसार नगर परिषद राजगढ़  की संयोगी संस्था सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा महाराणा प्रताप वाटिका में सोमवार को स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नगर के छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को कचरा 4 प्रकार से अलग – अलग कर डस्टबिन में डालने को कहा गया और बच्चों ने खेल- खेल में कचरा अलग – अलग प्रकार से डालकर स्वच्छता चैम्पियन बनकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में प्रथम परम मकवाना, द्वितीय पायल चौहान एवं तृतीय शुभम सोलंकी को नगर परिषद राजगढ़ धार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता से नगर को 4 प्रकार से अलग – अलग कचरा डालने का संदेश दिया गया ताकि बच्चों के माध्यम से हर घर मे लोग जागरूक हो और मेरा शहर बेस्ट बने औरस्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर-1 स्थान हासिल करे। इस दौरान नगर परिषद राजगढ़ की सहयोगी संस्था से टीम लीडर अनिता पांचाल, हेमंत बैरागी, कृष्णा चौहान, किरण गेहलोत, रोहित परवार नगर परिषद राजगढ़ के गार्डन कर्मचारी एवं नेहरू युवा केन्द्र धार से किरण भूरिया आदि मौजूद रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!