

राजोद। बजरंग दल द्वारा दिल्ली के बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी बीएस वसुनिया को थाना परिसर में पर ज्ञापन सौपा गया। बजरंग दल द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में लगे दिल्ली के मंगोलपुरी में रहने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की कुछ लोगो ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। दल द्वारा मांग की गई हत्यारों को फांसी, रासुका लगाई जाए एवं रिंकू शर्मा के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी तथा परिजनों को 1 करोड़ का आर्थिक सहयोग दिए जाने सहित अन्य मांगे रखी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।