सरदारपुर। सहकारी समितीयो के कर्मचारीयो की उचित एंव न्यायोचित मांगो को लेकर कर्मचारीयो के द्वारा 1 फरवरी से की जा रही हडताल जारी हैै। अभी तक सरकार के द्वारा इनकी मांगो को लेकर कोई हल नही निकाला है। हड़ताल का असर अब दिखाई दे रहा है। सरदारपुर तेहसील मे 13 सोसायटी एंव 100 से अधिक उचित मुल्य की दुकानो पर हडताल के चलते ताले लटके हुवे है। तेहसील क्षैत्र से बडी संख्या मे प्रबधंक, कर्मचारी एंव उचित मुल्य की दुकान के सैल्समैन सरदारपुर सोसायटी परिसर पर हड़ताल पर बैठे हुये है। उचित मुल्य की दुकान बंद होने से जहा ग्रामीणो को राशन नही मिल पा रहा है। वही सोसायटीयो के बंद होने से किसान गेंहू बिक्री के लिये पंजीयन नही कर पा रहे है। पंजीयन की अतिम तिथी 20 फरवरी है। वही सरकार के द्वारा अभी पंजीयन आगे बढाने को लेकर भी कोई आदेश जारी नही किये गये है। जिससे किसान पंजीयन को लेकर परेशान हो रहे है।
सरदारपुर – सहकारिता कर्मचारीयो की कलम बंद हड़ताल जारी, 13 सोसायटी व 100 से अधिक दुकानो पर लगे ताले, पंजीयन के लिए किसान हो रहे परेशान
RELATED ARTICLES