

राजोद। हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रमुख कमल डामोर की अनुसंशा से धार जिला अध्यक्ष सुनिल (पटेल) वसुनिया द्वारा जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए और आगे की कार्यों को लेकर सभी को बधाईया दी। कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष सुनील वसुनिया एवं जिला नगर अध्यक्ष दिलीप मोहरे और जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज जमरा एवं सेकंड जिला उपाध्यक्ष बगदीराम फुलकर, जिला महामंत्री गणेश गामड , जिला महामंत्री बबलू सिंगार, जिला महामंत्री धन सिंह सोलंकी, महामंत्री यशवंत सोलंकी, महासचिव प्रह्लाद मकवाना, कोषाध्यक्ष प्रकाश खराड़ी, जिला प्रवक्ता परमानंद गांमड, जिला मीडिया प्रभारी निलेश खेरवाल, सह मीडिया प्रभारी सुनिल बिलवाल, जिला मंत्री गोलु डावर, जिला मंत्री कमल डावर, जिला मंत्री राजु भास्कर, जिला मंत्री रवि कटारे, जिला मंत्री गिरधारी गिरवाल को नियुक्त किया गया। सभी दायित्व कार्यकर्ताओं को संगठन के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने दायित्व का प्रभार देने पर शुभकामनाएं दी।