राजगढ़। नगर में मेला मैदान के पास एक निजी स्कूल कंपाउंड में खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। घटना में बस आधे से ज्यादा जल गई। जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 6 बजे राजगढ़ नगर की प्रायवेट न्यू मधुकर हाई सेकेंडरी स्कूल का है। जहां मेला मैदान स्थित स्कूल परिसर में खड़ी उक्त बस में अचानक आग लग गई। पुलिस थाने से धुआं उठता देख तुरंत ही नगर परिषद राजगढ़ को सूचना दी गई एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और जैसे तैसे बस में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आधी से अधिक बस जल चुकी थी। वही राजगढ़ थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची एवं मामले की जांच में जुट गई। बस में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग के कारण भी अज्ञात बताए जा रहे हैं।