नरेन्द्र पँवार, दसाई। केन्द्र सरकार के द्वारा तीनों कृषि कानून किसानों के हित में बनाये गये है कुछ लोग दुष्प्रचार कर किसानों को बहकाने की कोशिश कर रहे है इनके बहकावे में नहीं आवे। केन्द्र सरकार एवं मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों को बोनस, बीमा, सबसिडी एवं अन्य सुविधायें प्रदान कर रही है वह सरकार किसानों का अहित कैसे कर सकती है। भाजपा की सरकार ने हमेशा किसान एवं देश हित की बात की है। किसान उन्नति करेगा तो देश उन्नति करेगा। उक्त विचार शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के द्वारा रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान आयोजित आम सभा में कहे। भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी उपस्थित थे। मंत्री दतिगाव ने बताया कि दसाई के विकास के लिये मैने कमर कस ली है हमारे पास अभी पर्याप्त समय है इसमें हमें कुछ कर दिखाना है। कार्यक्रम मे मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष मालति मोहन पटेल, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, रामेश्वर मुकाति, जनपद अध्यक्ष तिलोकचन्द पाल, यशोदा पाटीदार, दिनेश ग्रेवाल, सरपंच प्रेमाबाई, अनामिका ठाकूर सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भारत माता के पूजन के साथ किया गया। स्वागत भाषण सुरेश पाटीदार ने दिया। एक अन्य कार्यक्रम में मंत्री दतिगांव ने सरदार पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास – मंत्री दतिगावं द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन कर पंचायत द्वारा निर्मित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत द्वारा दसाई के चहूमुखी विकास हेतु नवीन पंचायत भवन निर्माण, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस थाना स्वीकृति करने, खेल मैदान निर्माण सहित कई मांगो को लेकर मांग पत्र दिया जिसका वाचन देवेन्द्र पाटीदार ने किया। मंत्री दात्तीगांव ने मांग पत्र की सभी मागों को शीघ्र पुरी करने का आश्वासन दिया। उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दतिगांव को नारायण मुकाति, राजेश भूत, मुकेश पटेल, दिनेश पटेल, नरेन्द्र पंवार, मयूर डोडिया, राजेशदास वैरागी सहित अनेक लोगों ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र रेणवाला ने किया एवं आभार राकेश भाटी ने व्यक्त किया।