

सरदारपुर। बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे एवं गेंहू, चना उत्पादन का बीमा क्लेम हेतु भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार पीएन परमार को ज्ञापन सौपा। भारतीय किसान संघ द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि बेमौसम बारिश व अतिओलावृष्टि से नुकसानी का किसानों को साथ मे रखकर पटवारी व ग्राम सेवक द्वारा सर्वे करवाया जाए। सर्वे के आधार पर 25 प्रतिशत राशि नुकसानी की शीघ्र ही दिलाई जाए। ओलावृष्टि से गांव बड़वेली, फुलगावडी, सरदारपुर, पसावदा, एहमद, राजगढ़, कुमारपाट आदि गांव तथा सम्पूर्ण तहसील में गेंहू एवं चने में बेमौसम बारिश, धुंध से उत्पाद कम आ रहा हैं। जिसकी बीमा क्लेम की राशि दिलाई जाए। मांगे नही मानी तो संघ द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान किसान संघ के भारतसिंह पटेल, ओंकार चौधरी, राम प्रसाद, लक्ष्मणसिंह राठौर, अनोखीलाल पाटीदार, भानालाल आदि मौजूद थे।