राहुल राठोड़, राजोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजोद के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव को राजोद में महाविद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। धार विभाग संयोजक श्याम धाकड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष राजोद व आसपास के क्षेत्रों से लगभग हजारों विद्यार्थी 12 वीं उत्तीर्ण करते है, लेकिन आसपास के क्षेत्र में कॉलेज नहीं होने के कारण अधिकतर विद्यार्थी अपनी आगे की शिक्षा से वंचित रह जाते है इसी कारण अनेक प्रतिभाएं गांव में ही दबी रह जाती है। इसलिए राजोद में भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द राजोद में भी कॉलेज की स्वीकृति मिले इस दौरान प्रान्त कार्यकारनि सदस्य गौरव साहू, अर्जुन पोपण्डिया, शिवांकर बग्गड़, हरीश मदारिया आदि मौजूद थे।
राजोद – महाविद्यालय की मांग को लेकर अभाविप ने उच्च शिक्षा मंत्री एवं उद्योग मंत्री को सौपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES