

रिंगनोद। श्री देवनारायण भगवान का जन्मउत्सव अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी गुर्जर समाज के तत्वावधान में आज हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे युवा एवं महिलाएं नृत्य करते हुए शामिल हुए। समाजजन देवनारायण जी के जयकारों के साथ चल रहे थे। भगवान श्री देवनारायण जी का यह 1109 जन्मदिवस था। गांव रिंगनोद में पहला अवसर है की श्री देवनारायण जी का जन्मोत्सव समाज बंधुओं ने उत्साह पूर्वक मनाते हुए शोभायात्रा निकाली। इस दौरान समाज के रामचंद्र चौधरी, रवि चौधरी, कान्हा चौधरी अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा मध्य प्रदेश के प्रदेश महासचिव अनोखीलाल चौधरी, तहसील अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, कानालाल चौधरी, रोहित चौधरी, अजय चौधरी, जितेन चौधरी, महेश चौधरी आदि समाजजन उपस्थित थे।