सरदारपुर। क्षेत्र में गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तहसीलदार पीएन परमार ने निरीक्षण किया। आज तहसीलदार पीएन परमार ने फुलगावड़ी क्षेत्र का दोरा किया एवं तहसीलदार ने किसानों के साथ उनके खेतो पर जा कर गेहूं, चने आदि फसलों का निरिक्षण किया। किसानों के द्वारा तहसीलदार परमार को खेतों मे खराब हुई फसलों को दिखाया एवं किसानों ने खराब हुई फसलों का जल्दी सर्वे किए जाने की मांग की। इस दौरान तहसीलदार के साथ पटवारी, ग्राम सेवक तथा किसान उपस्थित थे।
सरदारपुर – तहसीलदार ने बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलो का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES