सरदारपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पर शनिवार को पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस सिलेंडर के दामो मे लगातार की जा रही वृध्दि के विरोध मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी सरदारपुर के आव्हान पर सरदारपुर बंद सफल रहा। कांग्रेस पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा शुक्रवार को नगर के व्यापारियो से बंद हेतु अनुरोध किया गया था जिसके फलस्वरूप शनिवार को व्यापारियो द्वारा कांग्रेस के बंद को समर्थन देते हुए अपना व्यापार आधे दिन तक बंद रखा। नगर बंद के पश्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा देश के प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम बीएस कलेश को ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस सिलेंडर मे लगातार की जा रही मूल्य वृध्दि को कम करने की मांग की है। ज्ञापन मे बताया गया है कि पिछले 08 माह मे पेट्रोल के दामो मे लगभग 22.50 रूपये की बढोतरी, डीजल मे लगभग 19.13 रूपये की बढोतरी एवं रसोई गैस सिलेंडर मे पिछले 03 माह मे 175 रूपये की बढोतरी हुई है जिससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार का घर चलाना मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन देते समय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, राजगढ नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, पूर्व न.प. अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल, दिलीप वसुनिया, अम्बर गर्ग, अंसार खान, राधेश्याम जाट, जगदीश पाटीदार, कालु यादव, अनिल गोखले, बबलु सोनेर, परवेज लोदी, शंकर मामा, रमेश भाटी, भारत सिंगार, भरत देवडा, बाबुलाल मेडा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।