

दसाई। देश में पेट्रोल, डीजल, गैस के बढते दामो को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी दसाई द्वारा शनिवार को पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी प्रशांत पाल को देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसका वाचन सन्तोष चौधरी ने किया। ज्ञापन में देश में लगातार बढ रही अनियंत्रित महंगाई पर तुरन्त कम करने की मांग की जिससे आमजन को राहत मिल सकेे। यदी समय रहते इस अनियंत्रित महंगाई पर नियंत्रण नही किया जाता हैं ,तो कांग्रेस द्वारा शीघ्र ही चरणबद्ध आंदोलन किया जावेगा। इस दौरान पर बद्रीलाल डुंगाजीवाला, बालमुकुन्द्र वालाशीवावाला, मनोज धन्नाजी, पवन भूत, कृष्णा पाटीदार, कन्हैयालाल परमार, विष्णु पाटीदार, मुन्नालाल भूत, पप्पु पटेल, दिनेश पाटीदार, राजेश वालाशिवा, शम्भूलाल पाटीदार, कैलाश पाटीदार, डाॅ.अमृतलाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।