

दसाई। शुक्रवार को ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के नगर आगमन पर पेंशनर संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। जिसमें पेंशनरों की वेतन सहित अनेक मांगों उल्लेख कर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन देते समय संघ के दसाई ब्लाक अध्यक्ष रघुवीरसिह पुरोहि कैलाशचन्द्र मारू, नानूराम पाटीदार सहित अनेक पेंशनर उपस्थित थे।
वहीं आजाद अध्यापक संघ ने भी एक ज्ञापन सौपा जिसमें नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागु करने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि केन्द्र एवं मध्य प्रदेश शासन ने पुरानी पेंशन योजना बंद कर नवीन पेंशन योजना 2004 से लागु कर दी है। जोकि कर्मचारी विरोधी होकर देश भर मे इसका विरोध किया जा रहा है। ज्ञापन के समय राजीव बघेल, जावेद कुरेशी, नवीन पाटीदार, मोहन सौलंकी, श्रवण निनामा, विक्रम पाटीदार, लक्ष्मीनरारायण पाटीदार, मंजूबाला मारू सहित अनेक शिक्षक संवर्गीय कर्मचारी उपस्थित थें।