राजगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नोडल अधिकारी के आदेशानुसार रविवार को नगर परिषद की संयोगी संस्था सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट टीम द्वारा मेला मैदान हाट बाजार में स्वच्छ्ता रैली निकाली गई। रैली के दौरान दुकानदारों को डस्टबिन रखने की समझाइश दी गई। साथ ही कचरा अलग – अलग डालने व पॉलिथीन उपयोग न करने की भी समझाइश दी गई। नगर परिषद के स्टाप मेंबर्स व आमजनों ने रैली में शामिल होकर दुकानदारों को समझाइश दी तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में राजगढ़ को नम्बर 1 बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट से टीम लीडर अनिता पांचाल, किरण गेहलोत, कृष्णा चौहान, नगर परिषद राजगढ़ स्वास्थ्य टीम के रमेश पंवार, मोहन, लक्ष्मण सोलंकी, संजय व आमजन पवन, दिलीप, गब्बू आदि मौजूद रहे।