

अमझेरा। सरदारपुर माही तट से माही माता के जयकारो के साथ प्रारंभ हुई 24 माही पंचक्रोशी पदयात्रा मंगलवार को अपने पहले पड़ाव माही उद्गम स्थल ग्राम मिण्डा पहुंची। जहाॅ ग्राम मिण्डा के राजपूत समाज के द्वारा यात्रीयों का भव्य स्वागत किया तथा उनके ठहरने-रूकने की व्यवस्था के साथ राजपुत समाज की धर्मशाला में भोजन पानी का उचित प्रबंध किया गया। यात्रीयों के द्वारा यहाॅ माही माता मंदिर में माताजी का दर्शन एवं पूजन किया वहीं उद्गम स्थल पर भी पुजन आदी किया। पदयात्रा में सरदारपुर क्षेत्र के साथ ही निमाड़ अचंल सेे भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करने के लिए पहुंचे। यात्रा में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की थी वहीं अनेक बच्चे एवं वृद्ध श्रद्धालु भी माही माता के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा को प्रदर्शित कर रहे थे। यात्रियों के द्वारा भजन आदी भी किये गये। वहीं यात्रीयों के लिए विभिन्न प्रकार की दुकाने भी लगी थी जिससे यहाॅ मेले सा दृष्य हो गया। रात्री विश्राम के साथ ही अगलेे दिन यात्रा अपनेे अगले पड़ाव नृसिंह देवला के लिए प्रस्थान कर जाएगी।