राजगढ़। पहली बार नगर से खाटू श्याम तक पैदल यात्रा का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। शुभारंभ पर नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोतमजी भारद्वाज द्वारा मंत्रोच्चार कर पूजन किया गया। आरती के बाद यात्रा प्रारंभ हुई। जिसके बाद यात्रा ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान यात्रा का अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया। यात्रा में पैदल यात्रा जा रहे श्यामप्रेमी निशान उठाएं हुए जयकारें लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा में भव्य श्याम दरबार सजाकर बाबा श्याम का आलौकिक श्रृंगार किया गया था। प्रथम दिन यात्रियों ने करीब 30 किमी यात्रा कर लाबरिया में रात्रि में विश्राम करेंगे।