राजगढ़। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा मंगलवार को शाखा राजगढ़ में ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। ऋण वितरण कैम्प के मुख्य अतिथि एमएस यादव द्वारा शाखा राजगढ़, सरदारपुर एवं शाखा धुलेट के ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गए।शाखा राजगढ़ द्वारा 12 ग्राहकों को 60 लाख, शाखा सरदारपुर द्वारा 10 ग्राहकों को 1 करोड़ एवं शाखा धुलेट द्वारा 10 ग्रहको को 40 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर श्री यादव द्वारा उपस्थित ग्रहको को संबोधित करते हुवे बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयीं। श्री यादव द्वारा कृषि ऋण, वेअर हाउस ऋण, व्यवसायिक ऋण, स्वयं सहायता समूह, वाहन ऋण, आवास ऋण, सम्पत्ति विरुद्ध ऋण एवं शासकीय योजनाओं में दिए जाने वाले ऋणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा ग्रहको का पुष्पहार पहनाकर ग्रहको का सम्मान भी किया गया।
शाखा के वरिष्ठ ग्राहक शांतिलाल पाटीदार द्वारा शाखा के कर्मचारियों की कार्य शेली की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ सेवा निवृत्तअधिकारी प्रदीप भण्डारी, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शाखा राजगढ़ इकबाल आज़ाद पठान, शाखा सरदारपुर के नरसिंग दास बैरागी, शाखा धुलेट के सुधांशु मौर्य, मनोज जयसिंग पूरे, भरत कारपेंटर, ओपी रेकल, मोहित गोयल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चेतन पाठक द्वारा एवं बैरागीजी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।