Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - 8 महीनों से हफ्ते के 3 दिन स्वस्थ और निरोगी...

सरदारपुर – 8 महीनों से हफ्ते के 3 दिन स्वस्थ और निरोगी रहने हेतु योगासन करवा है योगाचार्य दीक्षित

सरदारपुर। आयुष मंत्रालय भोपाल, जिला चिकित्सा अधिकारी पनिका के निर्देशन में तथा डॉ. शीला मुजाल्दा बीएमओ सरदारपुर के आदेश पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के योगाचार्य अश्विनी दीक्षित द्वार उप स्वास्थ्य केंद्र लाबरिया पर विगत 8 महीनों से मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को योग के माध्यम से और हाइपरटेंशन और मधुमेह जैसी बीमारियों के रोगियों को तथा अन्य जन समुदाय को योग के माध्यम से स्वस्थ और निरोगी रहने हेतु योग, प्राणायाम, धारणा, ध्यान, आसन बताए जा रहे हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में अश्विनी दीक्षित योगाचार्य महती भूमिका निभारहे हैं। इम्यूनिटी एवं व्यक्ति की ऊर्जा शक्ति को कैसे बड़ाया  जाता है उसके कई उपाय रोगियों को एवं जन समुदाय को बताए जा रहे हैं। योगाचार्य दीक्षित के कार्य की सराहना करते हुए सरदारपुर और लाबरिया के समस्त चिकित्सक स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों एवं डॉ। शीला मुजाल्दा बीएमओ सरदारपुर, डॉ. एमएल जैन, डॉ. नितिन जोशी, डॉ. संगीता पाटीदार, डॉ. नकवी एवं लाबरिया सीएचओ अर्पिता रावत, एएनएम सरोज शर्मा, रेवसिंग वास्कले, रामचंद्र राठौर, सविता मालवीय आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!