

राजगढ़। 24 वीं माही पचंक्रोशी यात्रा का बुधवार को नगर आगमन हुआ। दोपहर 2 बजे फोरलेन स्थित नरखेड़ा चौकड़ी पर दादा नरखेड़ा ग्रुप के सदस्यों द्वारा धर्मध्वजा के साथ यात्रा की आगवानी की। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा धर्मध्वजा का विधिपूर्वक पूजन कर ध्वजा लेकर चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन पटेल, महंतश्री मंगलदासजी एवं यात्रा समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव का साफा बांधकर सम्मान किया गया। फोरलेन चौकड़ी पर भाजपा नेता गोपाल सोनी द्वारा भी अपने समर्थकों के साथ यात्रा की आगवानी कर स्वागत किया गया। इसके बाद मंडी मार्ग पर यात्रियों के लिए चाय की व्यवस्था की गई थी। ओल्ड एनएच हाईवे से होते हुए यात्रा श्री तेजाजी मंदिर पहुंची। यहां भी समाजजनों द्वारा धर्मध्वजा लेकर चल रहे पटेल एवं अध्यक्ष श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। आयोजन को लेकर राजपूत समाजजन व्यवस्था को लेकर सक्रिय बने हुए थे।