Homeचेतक टाइम्ससारंगी - भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लाखो कि लागत से बनने वाले...

सारंगी – भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लाखो कि लागत से बनने वाले सीसी रोड़ का किया भूमि पूजन

सारंगी। आम जन के आने जाने में आरही समस्या को ध्यान रखते हुऐ सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ने ग्राम पंचायत कसारबर्डी में पटेल फलिये में तीन लाख रुपये के सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। जिससे गांव के आम नागरिक को  आने जाने में हो रही परेशानीे से निजात  होगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी द्वारा पुजन कर सीसी रोड का काम चालू किया गया। इस दौरान वार्ड के पंच प्रतिनिधि राकेश गामड़, कैलाश  मालीवाडा, फतेह सिंह  गामड़, राकेश डामोर, मुकेश कलारा, अंबाराम डामर, शोभाराम डामर, राहुल डामर, ईश्वर गामड़, गणेश डामर अन्य कार्यकर्ता गण और नागरीक  उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!