

अमझेरा। समाज सुधारक एवं महान संत रविदासजी महाराज की जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके तहत रैदास समाज द्वारा अमझेरा से नालापुरा तक चल समारोह निकाला गया। जिसमें महिलाएँ एवं युवतीया गरबा खेलती हुई चल रही थी। चल समारोह के साथ सुंदर झांकी भी चल रही थी। चल समारोह मे बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।