धुलेट – हर्षोल्लास के साथ मनाई संत शिरोमणि रविदास जयंती, समजाजनों ने निकाली शोभायात्रा
धुलेट। गांव धुलेट में संत रविदास जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। रविदास समाज द्वारा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज जन प्रतीक चिन्ह लिए आगे आगे चल रहे थे। संत रविदास जी के जयघोष के साथ नाचते गाते शोभा यात्रा निकली। शोभायात्रा का रास्ते में विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रविदासजी के चित्रपर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। समाज जन पप्पू चोडियार ने बताया कि शोभायात्रा के पश्चात रविदास समाज धर्मशाला में यात्रा का समापन हुआ। महा आरती के बाद महा प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान हरिराम कुलथिया, शंकरलाल कुलथिया, प्यारचंद्र कौशल, केशुराम कुलथिया, सचिन कौशल, अनिल, पंकज आदि समाजजन सहित सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह चारेल, दिनेश पांडे, प्रकाश चौधरी, संजय लछेटा, लोकेंद्र पांडे, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।