

रिंगनोद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रिंगनोद के सक्रिय कार्यकर्ता एवं समाजसेवी श्री गोपाल पाटीदार का विगत दिनो सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था। जिन्हे श्रध्दांजली एवं अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त करने के हेतु राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ ईकाई रिंगनोद, श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति रिंगनोद, हिन्दु उत्सव समिती रिंगनोद एवं स्व. गोपाल पाटीदार मित्र मण्डल रिंगनोद द्वारा शुक्रवार रात्री 8 बजे सरस्वती शिशु मन्दिर पर एक आयोजन रखा गया। आयोजन में सभी ने श्री पाटीदार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यो को याद किया एवं उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी, विभाग सेवा प्रमुख लक्ष्मण सोलंकी, समाजसेवी प्रकाश सेठिया, भाजपा राजगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, राजगढ़ नगर कार्यवाह सुजीत ठाकुर, प्रेस क्लब रिंगनोद से अनुराग डोडीया, सरस्वती शिशु मंदिर परिवार से मुकेश काग, हिन्दू उत्सव समिति से ईश्वर मिस्त्री, भाजयुमो से वैभव जैन एवं प्रतीक पाटीदार, कृषि आदान संघ से संजय गर्ग, व्यापारी प्रकोष्ठ से आशीष पंवार, ब्राह्मण समाज से दिनेश शर्मा, राजपुत समाज रिंगनोद से जितेन्द्र सिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि कानालाल निनामा, राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान से कन्हैयालाल चोयल, डॉ. लक्ष्मण गवरी, देवेंद्र सतपुड़ा गौरीशंकर पटेल आदि ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन वैभव जैन ने किया।