

सरदारपुर। तहसील के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी पीके माथुर का ट्राइबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन एवं कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा ने पुष्पमलाओ से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर प्राचार्य जे के शर्मा, शीरीन कुरैशी, गौरव कुमार निगवाल, शंकरलाल कोशल, शेतानसीह चौहान, राजपाल सिंह राठौर, रमेश मालवीय, आत्माराम मेहता, शिव पंवार, गायत्री जोशी, प्रभा शुक्ला सहित समस्त कर्मचारी मौजूद थे।