अमझेरा। अमझेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। जिसकी शुरूआत बुधवार से हो गई है। डाॅ. एके चौधरी ने जानकारी देत हुए बताया कि सिनीयर सिटीजन के लिए अमझेरा के अस्पताल में निःशुल्क कोेरोना की वेक्सिन लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैे। जिसके लिए पहलेे लोगो को पंजीयन कराना आवश्यक है। शुरूआत में करीब 20 लोगो कोे वैक्सीन का पहला टिका लगाया गया है। इस कार्य में डाॅ. एसके बहादुर, वेक्सीनेटर स्वाती पाटीदार, सुपरवाईजर संतोष परमार, कम्प्युटर आॅपरेटर दीपिका तड़वाल, डीएस चौहान, रेखा पटेल, शिवम गोलु चौहान, अरूण, दुर्गाप्रसाद ढकाल, रेखा पटेल, कलाबाई आदि ने सहयोग दिया।
अमझेरा – स्वास्थ्य केंद्र पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू
RELATED ARTICLES