

रिंगनोद। बस स्टैंड रिंगनोद पर मंगलवार शाम 7:15 बजे चोरी हुई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 11 एमबी 7636 को चोरी के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने खोज निकाला। प्राप्त जानकारी अनुसार बद्रीलाल पिता गणपत निवासी गुमानपुरा की मोटरसाइकिल को रिंगनोद बस स्टैंड स्थित किराना दुकान के बाहर से अज्ञात बदमाश चुरा ले गया था। जिसकी सूचना बद्रीलाल द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी को दी गई थी जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रिंगनोद पुलिस चौकी प्रभारी राहुल चौहान, तथा उनकी टीम के योगेश निगवाल, भुवान डावर, तथा कन्हैयालाल चौहान ने गांव के बाहर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर घेराबंदी की जिसपर गुमानपुरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार जाते हुए दिखा जिसका पीछा करने पर गुमानपुरा मार्ग पर एक अज्ञात बदमाश चोरी की हुई मोटरसाइकिल फेक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। चोकी प्रभारी ने बाइक मालिक को उसकी बाइक सुपुर्द की।