रिंगनोद – पिता की स्मृति मे राठौर परिवार ने प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो के लिए भेट किये पंलग के गद्दे
रिंगनोद। एक समय वार्ड बाय के भरोसे चलने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद वर्तमान में उत्तरोत्तर उन्नति कर रहा है। वर्तमान में जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ ही एक अन्य एमबीबीएस डॉक्टर सेवारत वही अस्पताल कि आने वाले समय में कायाकल्प होना है। समय-समय पर प्रेस क्लब रिंगनोद द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण शिविर आधे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, साथ ही जरूरत के सामग्री प्रदान की जाती रही है। इसी कड़ी में आवश्यकतानुसार प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौर द्वारा अपने पिता सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय भेरुलालजी राठौर की पुण्यतिथि पर पलंग के गद्दे दान स्वरूप मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद को भेंट किए गए। इस दोरान डाक्टरो के द्वारा राठौड़ परिवार की इस पहल की सराहना की है। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. ऋषभ सतपुड़ा, दंगलदास बैरागी, प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौर, प्रेस क्लब सचिव सुनील माहेश्वरी तथा स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।