रिंगनोद। रिंगनोद पुलिस को बाईक चोर पकड़ने में सफलता मिली हैं। चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि सोमवार को मुखबीर की सूचना पर बाईक चोर टाण्डा क्षेत्र के चौहानपरिया निवासी 25 वर्षिय भूरसिंह पूत्र मंगरसिंह को मवड़ी मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ा गया था। आरोपित के पास से बाईक (क्रमांक एमपी11एमटी 3344) भी जप्त की गई हैं। आरोपित को पकड़ने में चौकी प्रभारी के अलावा आरक्षक भुवानसिंग डावर एवं रवि भोर का सहयोग रहा। गौरतबल है कि 25 फरवरी को होलातलाई निवासी अमरसिंह पूत्र किलू मोहनिया की उक्त बाईक भिलखेड़ी से चोरी हुई थी। मामले को लेकर रिंगनोद पुलिस चौकी पर प्रकरण भी दर्ज किया गया था।