

सरदारपुर। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर के पद पर सोमवार को नवातुंक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार माथुर ने पदभार ग्रहण किया। नवांतुक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर के पदभार ग्रहण करते ही आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी सहित शिक्षक समुदाय ने माथुर का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए सरदारपुर तहसील की शिक्षा व्यवस्था और कर्मचारियो की समस्यायो के दुरुस्थ होने की उम्मीद जताई। माथुर ने शिक्षक संगठनो को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षा और शिक्षक दोनो की ही समस्याओ का समाधान मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। सरदारपुर ब्लाक की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा मे कार्य करना मेरी और समूचे शिक्षक समाज की जिम्मेदारी है।सब मिलकर सरदारपुर तहसील की शिक्षा व्यवस्था बेहतरीन बनाएंगे। माथुर के स्वागत अवसर पर देवीलाल कुमावत, आलोक मंडलोई, योगेन्द्र तिवारी, संगीता परमार, ज्योति परमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।