

सारंगी। नगर से 45 तीर्थ यात्रियों का दल अर्ध महाकुंभ हरिद्वार के लिए बस से रवाना हुआ। नगरवासियों ने तीर्थ यात्री दल का स्वागत फूलमाला से कर विदा किया। सभी तीर्थ यात्री खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं बस स्टैंड स्थित माताजी मंदिर पर दर्शन कर रवाना हुए। सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत नगर के सभी समाज वर्गों के लोगों एवं नगर पत्रकार संघ सारंगी के द्वारा भी किया गया। जय नरसिंह तीर्थ यात्रा के संचालक ने बताया हमारी यात्रा 10 से 12 दिन की रहेगी। यहां से हम उज्जैन, देवास, शिवपुरी, सुखताल, आगरा, गोकुल, मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन पर्वत, नंदगांव, बरसाना, मोटीधारा, सौरभघाट, हरिद्वार महाकुंभ स्थान ऋषिकेश, राम झूला, लक्ष्मण झूला आदि जगह दर्शन कर लौटेंगे।