

अमझेरा। खेत में से गेंहु निकालते समय थ्रेशर मषीन की चपेेट में आ जानेे से काुलसिंह पिता पुनमचंद जाति भील निवासी गोंदीखेड़ा सुल्तानपुर थाना अमझेरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामलेे की जांच कर रहे अमझेरा थाने के उपनिरीक्षक आरएस सिंगोड़ नेे जानकारी देत हुए बताया कि मृतक अपने खेेत से थ्रेशर मषीन से गेंहुॅ निकालने का काम कर रहा था तभी वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा अमझेरा अस्पताल में पीएम कराकर मर्ग कायम किया गया है।