

राजगढ़। नगर राजेन्द्र के कॉलोनी में सुने मकान में अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र कॉलोनी में रहने वाले डॉ. जेपी कोठारी के सूने मकान में चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने घर के पहले कमरे में रखे सामान को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर समीप दूसरे कमरे पर रखे दो कबाट को उल्टा कर उसमें रखें सोने चांदी के आभूषण तथा 25 हजार नगदी तथा नोटो की गड्डी चुराकर ले गए। डॉ कोठारी ने बताया कि मंगलवार की शाम 4:45 बजे झाबुआ माता जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से पत्नी के साथ माताजी के पास गया था। गुरुवार को दोपहर में मोहल्लेवासियों ने मुझे सूचना दी कि आप का मुख्य द्वार का ताला टूटा है। घर आकर वारदात की जानकारी मिली एवं राजगढ़ थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मौके पर दो पुलिसकर्मी को भेजा था। मौका मुआयना कर जांच की जा रही है।