राजगढ़। जनजाति विकास मंच तहसील सरदारपुर द्वारा माता शबरी जयंती के अवसर पर आज राजगढ़ नगर में रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा मार्केटिंग सोसायटी मैदान से प्रारंभ हुई जो नगर भ्रमण कर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुँची। जहा यात्रा का समापन हुआ। रथयात्रा का नगर में अनेक जगह स्वागत हुआ। समापन कार्यक्रम में वक्ता कपिल निनामा ने मां शबरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां शबरी ने भगवान श्रीराम भक्ति में पुरा जीवन लगा दिया। भगवान श्रीराम राम ने वनवास के दौरान मतंग मुनि के शिष्या माता शबरी के कुटिया में जाकर झूठे बेर खाये और समरसता का परिचय दिया। वर्तमान में कुछ लोग हमारे समाज को तोड़ने में लगे हुए हैं। जो कहते हैं कि रामराम नहीं बोलना, ये कौन लोग हो सकते हैं हमारे समाज को तोड़ने वाले। हमारे दादा पर दादाओं ने राम-राम बोलते थे तो हम भी बोलेंगे। हमारा समाज समृद्ध शिक्षित बने ऐसा हमारा संकल्प है। वही बुद्धाजी भगत ने भी अपना विचार रखे। कार्यक्रम में जिल एवं तहसील के अधिकार उपस्थित रहे। उक्त जानकारी तहसिल प्रमुख उमेश भाबर ने दी।