सरदारपुर। गुरू आश्रम गौसेवा गौशाला समिति गोन्दीखेडा-लाबरिया द्वारा शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं जिला कलेक्टर के नाम पर सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी बीएस कलेश को ज्ञापन सौंपकर न्यायालय नायब तहसीलदार, तहसील सरदारपुर के सुचना पत्र क्रमांक/रीडर/2207/2021 सरदारपुर, दिनांक 02/03/2021 के अनुसार जारी किए गए बेदखल के सुचना पत्र को निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन मे बताया गया है कि हमारे द्वारा विगत कई वर्षो से निजी खर्च से श्री गुरू गौसेवा आश्रम ग्राम गोन्दीखेडा की व्यवस्था की जा रही है पूर्व मे आदिवासी समाज के सदस्यो द्वारा आश्रम एवं गौशाला के संचालन के लिए प्रस्ताव पारित कर गौशाला के अध्यक्ष व सचिव की नियुक्ति विधी अनुसार हुई है। वर्तमान मे अध्यक्ष पन्नालाल डामर निवासी कचनारिया एवं सचिव कैलाश डामर निवासी काटानेस है। उल्लेखित पदाधिकारियो एवं सदस्यो द्वारा ही गौशाला परिसर की देख रेख व घांस, सूखले आदि की व्यवस्था की जाती है समिति द्वारा बैंक ऑफ इण्डिया शाखा राजोद मे 80 हजार रूपये विभीन्न मदो मे जमा करवाये है गौशाला मे विद्युत कनेक्शन भी समिति सदस्यो के नाम से है। जहा तक प्रकरण के प्रार्थी बिलामसिंह मण्डलोई का प्रश्न है तो उक्त व्यक्ति अन्य तहसील का निवासी होकर इन्दौर मे निवासरत है। उक्त व्यक्ति द्वारा राजनैतिक लाभ तथा आर्थिक लाभ के लिए अन्य समिति बनाई जा रही है। जबकि बिलामसिंह मण्डलोई द्वारा ही गौशाला भूमि गुरू आश्रम के नाम से व्यवहार वाद भी माननीय न्यायाधीश महोदय, वर्ग 02 सरदारपुर के न्यायालय मे पूर्व मे पेश किया गया था जिसका व्यवहार वाद क्रमांक 64-ए/2014 होकर उसमे आपसी सहमति से दोनो पक्ष संख्या की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन कर सहमति से कार्य करेंगे, ऐसा निश्चय हुआ था। लेकिन फिर एक बाद व्यवहार वाद माननीय व्यवहार न्यायाधीश महोदय, वर्ग 02 सरदारपुर मे प्रस्तुत किया जिसका व्यवहार वाद क्रमांक 34/2019 ए.रे.दी. होकर इसमे पेशी तारिख 19.03.2021 नियत है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि न्यायालय मे प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद, न्यायालय एवं जिला कलेक्टर के आदेश की अवमानना कर नायब तहसीलदार के कार्यालय से हमे सुनवाई का अवसर दिए बगैर जो आदेश पारित किया गया है एवं ताबडतोड मे हमे बेदखल करने एकपक्षीय कार्यवाही संबंधित आदेश को निरस्त किया जाएं। ज्ञापन का वाचन अनिल नर्वे ने किया, इस दौरान तोलाराम गामड, अध्यक्ष पन्नालाल डामर, सचिव कैलाश डामर, शांतिलाल डामर, बालुसिंह बारिया, भारत सिंगार, अनिल खराडी, अल्पेश जामनिया, कुलदीप मालवीय, शोभाराम खराडी, बालु डामर, नानुराम, तुलसीराम अमलियार, अम्बाराम डामर, भगवानसिंह मुणियां, अर्जुन चौहान, रमेश, रामकिशन, नाहरसिंह, राधेश्याम, गंगाराम, दलसिंह, कोदा आदि गुरू आश्रम गौसेवा गौशाला समिति गोन्दीखेडा-लाबरिया के सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।
सरदारपुर – गुरू आश्रम गौसेवा गौशाला समिति गोन्दीखेडा-लाबरिया ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, कहा – न्यायालय मे प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद बेदखल का सुचना पत्र जारी
RELATED ARTICLES