Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से 16 ग्राम पंचायतो को मिलेगा...

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से 16 ग्राम पंचायतो को मिलेगा शुध्द एवं पर्याप्त पेयजल, शीघ्र प्रारंभ होगा राजोद समूह जल प्रदाय योजना का कार्य

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल के विशेष प्रयासो से कांग्रेस सरकार के समय 13 मार्च 2020 को 112 करोड की लागत से सरदारपुर-बदनावर विधानसभा की संयुक्त राजोद समूह जल प्रदाय योजना की स्वीकृति मिली थी। जिसमे सरदारपुर तहसील के राजोद, लाबरिया, बरमण्डल क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतो के 132 ग्राम, मजरे, मोहल्लो को पर्याप्त एवं शुध्द पेयजल मिलेगा। योजना के स्वीकृत होने पर क्षेत्र मे हर्ष का माहौल व्याप्त है क्योकि समूह जल प्रदाय योजना की मांग विगत कई वर्षो से की जा रही थी और विधायक ग्रेवाल भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही योजना की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे और आखिरकार विधायक ग्रेवाल के प्रयास वर्ष 2020 मे रंग लाए। राजोद समूह जल प्रदाय योजना का टैण्डर भी हो चुका है जिसमे कार्य एजेन्सी एलसीसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद है। योजना कुछ गॉव-मजरे वंचित रह गए है जिसको संज्ञान मे लेते हुए विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से वर्तमान मे पुनः सर्वे कार्य कर वंचित गॉव-मजरे को योजना मे शामिल कर बहुत जल्द कार्य प्रारंभ होने वाला है, पाईप आदि सामग्री आने लग गई है। योजना का फील्टर प्लांट लाबरिया एवं गोन्दीखेडा चारण के बीच बनेगा।

योजना में राजोद, धोलगढ, रायपुरा, दात्यापाडा, खेडीपुरा, तीनपीपली, पटेल मोहल्ला, लाबरिया, बाकड, बोरदीकला, बोरदीखुर्द, गंगातलाई, जुलवानिया, धुलियाखेडी, कालीखमाड, खजुरपाडा, लालजीपाडा, नाहरखोदरा, सातसुई, बरमण्डल, भेरूपाडा, धनतालाब, लालाखाली, नाहरखाली, नाहरखोदरा, साजलिया, आश्रम बस्ती, नई आबादी, नाहरसिंह बस्ती, स्कुलपुरा, गोन्दीखेडा ठाकुर, सलवा, नान्दना, बग्गडखेडी, क्षीतरीपाडा, खेडीकला, खेडीखुर्द, कुण्डिया, लालगढ, पाटलीपुरा, सत्यापाल, नई बस्ती, संदला, टिमचखेडा, टोडीपाडा, देवीखेडा, झिंझापाडा, सारोठी, चौकीरूण्डी, खडापाडा, साजोद, आनन्दखेडी, नई आबादी, उमरेला, निपावली, किलोली, झिंझोटा, नई बस्ती, आदिवासी बस्ती, भीलपुरा, अकोलिया, बगासापाडा, चौकीबर्डी, गांधीनगर, कालीरूण्डी, नयापुरा, कचनारिया, नवापाडा, खेडीपाडा, राजघाटा, गुलरीपाडा, वाक्यापाडा, देवगढ, रसान्या, आदिवासी बस्ती, नई आबादी, बरखेडा, बगारापाडा, बसलई, रूणी, बीडपाडा, चौकीरूण्डा, इमलीपाडा, काचरोटिया, रामपुरा, राजोदपुरा, आदिवासी बस्ती,  हनुमन्त्या साजोद, खेरखेडा, मउडीपाडा, रूपापाडा, पटेलपुरा, नन्दलई, रामखेडा, इमलीपुरा, नन्दपुरा, शंकरपुरा, पटोलिया, टोटीपाडा, गोन्दीखेडा चारण, फीफरीपाडा, खजुरपाडा, कुण्डालपाडा आदि ग्राम तथा मजरे शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!