राजगढ़। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 नगर परिषद राजगढ़ द्वारा “स्वछता संकल्प देश का,हर रविवार विशेष सा” तथा “मैं हूं आज की स्वच्छता की एवं आत्मनिर्भर नारी” के तहत नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, सीएमओ देवबाला पिपलोनिया,ल एवं नोडल अधिकारी वीरेंद्र अलावा के आदेश पर मार्च के प्रथम रविवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद की सायोगी संस्था सिद्धि विनायक वेस्ट मेनेजमेंट द्वारा नगर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला तथा किशोरी बालिकाओं को आमंत्रित कर सीएमओ देवबाला पिपलोनिया द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ से कहा कि एक नारी के 4 रूप होते हैं, मां, बहन, बेटी तथा पत्नी। नारी किसी से कम नही है। किसी भवन को घर बनाने वाली नारी ही है, वह अपने प्यार समर्पण और मेहनत से एक चार दिवारी संरचना को घर का रूप देती है। यह हमारे समाज की आत्मनिर्भर नारी है जो समाज में पुरुषों से कंधा से कंधा मिला कर चलती है। हर महिलाएं अपने वातावरण के अनुरूप कार्य कर सकती है, जैसे मास्क बनाना, सिलाई करना, छोटे समूहों में जुड़ कर अनेक कार्य प्रारंभ करना। वही नारी को कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता सुरक्षा का ध्यान कैसे रखना चाहिए इस बारे में भी बताया गया। साथ ही सेनेटरी पैड उपयोग कर उपयोग कर सही रूप से नगर परिषद के कचरा वाहन के थर्ड बॉक्स में डालना एवं सार्वजनिक शौचालय मैं सेनेटरी पैड मशीन का उपयोग करने के बारे में बताया गया तथा उपयोग किए गए पेड को किस प्रकार से डिस्पोज करना इसको लेकर समझाईश दी गई।
वही स्वच्छता के 7 सवालों का सकारात्मक जवाब देकर नगर परिषद राजगढ़ को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की अपील की गई। इस दौरान नगर परिषद द्वारा सैनेटरी पेड वितरित कर किए एवं मास्क के उपयोग करने की सलाह भी दी गई। वही सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नगर परिषद सीएमओ देवबाला पिपलोनिय सहित नगर परिषद की सयोगी संस्था सिद्धि विनायक वेस्ट मेनेजमेंट से टीम लीडर अनिता पांचाल, हेमंत बैरागी, किरण गहलोत, कृष्णा चौहान, रोहित पवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना गाड़े, ममता ठाकुर, अंजना चौहान, प्रीति चौहान एवं नेहरू युवा केंद्र से किरण भूरिया सहित अन्य सामाजिक महिलाएं मौजूद रहीं।