

राजगढ़। शनिवार शाम को भारत विकास परिषद की राजगढ़ शाखा का गठन धार शाखा अध्यक्ष अनिल जैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ललित कोठारी, संजय अग्रवाल, लीलाधर धाण्डक की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सर्वसहमति से निर्मित जैन को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही आशीष बजाज को सचिव तथा राकेश चौधरी को कोषाध्यक्ष के।पद पर मनोनीत किया गया। गौरतलब है भारत विकास परिषद वर्ष 1962 से संस्था राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करती आ रही है। इस अवसर पर एडव्होकेट संजय रघुवंशी, लाला माहेश्वरी, नारायण वैष्णव, राधेश्याम बारोड़, राजू गर्ग, नमन जोशी, संदीप जैन, विनय पुराणी, नितिन जायसवाल, राहुल सेठ, लाला जैन,अमित जैन आदि उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।