सरदारपुर। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में पदस्थ वाणिज्य की सहायक प्राध्यापिका डाॅ. सपना कासलीवाल को 1 मार्च 2021 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर ने पीएचडी शोध कार्य करने हेतु शोध निर्देशक की मान्यता प्रदान की है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय कें प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक प्रो.सरिता जैन, प्रो.आरके जैन, डाॅ. डीएस मुजाल्दा, डाॅ. ममता दास, डाॅ. आईएस डावर, डाॅ. स्नेहलता सिंह, प्रो. सुरेन्द्र रावत, प्रो.पल्लवी गुप्ता, डाॅ.राकेश शिन्दे, डाॅ. रंजना पाटीदार, डाॅ. निधि बाजपेई, डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, रीना खाण्डेकर, स्नेहलता मण्डलोई, मोहनसिंह डावर, विजयाराजे दरबार, रामेश्वर वसुनिया, महेन्द्र अलावा, दिपेश डांगी, महेश उपाध्याय, कमलेश चौहान, अजय राठौर, बिन्दु गोखले, इन्दरचन्द झुन्झे, भेरूसिंह खपेड़ आदि ने उज्जवल भविषय की कामना करते हुए बधाई दी, महाविद्यालय मे इनका सहयोग सराहनीय रहा।
सरदारपुर – महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डाॅ. सपना कासलीवाल को विश्वविद्यालय ने प्रदान की शोध निर्देशक की मान्यता
RELATED ARTICLES