चेतक टाइम्ससामाजिक
सरदारपुर – बाबा साहब की जयंती मनाने हेतु जयस, भीम आर्मी तथा अजाक्स की बैठक 16 को
सरदारपुर। जयस, भीम आर्मी तथा अजाक्स सरदारपुर की सयुक्त बैठक 16 मार्च मंगलवार को शाम 4 बजे जयस कार्यलय सरदारपुर पर होगी। बैठक में 14 अप्रैल संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाने हेतु चर्चा की जाएगी। जयस अध्यक्ष राजेन्द्रसिह गामड ने बताया की इस वर्ष सरदारपुर एवं राजगढ नगर मे बाबा साहब की जयंती बडे ही धुमधाम के साथ मनाई जाएगी। बैठक में इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी।