

राजगढ़। नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर भव्य रूप से महाशिवरात्रि मनाई गई। ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने बताया की महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रातः मंदिर पर विराजित श्री मंशा महादेव का अभिषेक किया गया। दिन भर दूर दराज से भक्तो का आवागमन जारी रहा। वही शाम को नगर के सुभाषचंद्र पँवार द्वारा मंशा महादेव का राम अवतार के रूप में अद्भुत श्रृंगार किया गया। रात्रि में महाआरती का आयोजन किया गया। जिमसें नगर सहित आसपास क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के बाद प्रसादी का वितरण भी किया गया।
