राजगढ़। क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए आज शाम को पुलिस थाना परिसर में एक आपात्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार पीएन परमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार तथा हेमलता डिंडोर, सीएमओ देवबाला पीपलोनिया एवं टीआई दिनेश शर्मा आदि मुख्यरूप से शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि कल 13 मार्च शनिवार को प्रातः 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ से कोविड सम्बन्धी जागरण रैली का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु जनमानस की सहभागिता परिहार्य है। सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा सेनेटाइजर का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत पर तुरन्त डॉक्टरी परीक्षण करायें एवं बुजुर्गो के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। नगर के व्यापारी बन्धु अपने प्रतिष्ठानों पर बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश न दें, संव्यवहार न करें। वही डॉ. एमएल जैन ने बताया कि नगर में पाए जाने वाले एक्टिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री में इंदौर से संक्रमण होना पाया गया है, अतः इंदौर आने जाने, अद्ययनरत बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बैठक में बताया कि मास्क नही पहनने वालो पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में नगर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख की मौजूद थे।
राजगढ़ – कोरोना के नवीन संक्रमण के दौर को देखते हुए थाना परिसर में हुई आपात बैठक, अधिकारियों ने दिए उचित निर्देश, नगरवासियों की उपस्थिति में लिए विभिन्न निर्णय
RELATED ARTICLES