Homeअपना शहरराजगढ़ - महाविद्यालय में ऑनलाईन राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजगढ़ – महाविद्यालय में ऑनलाईन राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में आंतरिक उन्नयन एवं वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट समिति के तहत विज्ञान संकाय द्वारा राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा एवं वर्ल्ड बैंक प्रभारी प्रो. सरिता जैन कें मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो.पल्लवी गुप्ता थी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली प्रजापत एवं रितिका सोलंकी ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्दौर संभाग के अतिरिक्त संचालक एवं होलकर माॅडल ऑटोनोमस शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुरेश सिलावट ने अपने अभिभाषण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यार्थियों को शिक्षा व रोजगार के क्षैत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। ई-कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डाॅ. सागर सेन सहायक प्राध्यापक, भौतिकषास्त्र महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार, प्रो. गगनदीप कौर रीन सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय, बड़वाह- खरगोन ने क्रमशः ऑरजिन साॅफ्टवेअर व केमड्रा/केमस्केच साॅफ्टवेअर पर सारगंभित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में देशभर के लगभग 451 सहभागियों ने पंजीयन कराया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं, विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं शोधार्थी सम्मिलित थे। आभार विज्ञान संकाय के अधिष्ठता प्रो. सुरेन्द्र रावत ने व्यक्त किया। तकनीकि सहयोगी इंजीनियर महेन्द्र अलावा, मोहनसिंह डावर, दिपेश डांगी रहे। कार्यक्रम में प्रो. आरके जैन, डाॅ. डीएस. मुजाल्दा, डाॅ. ममता दास, डाॅ. आईएस डावर, डाॅ. सपना कासलीवाल, डाॅ. स्नेहलता सिंह, डाॅ. राकेश शिन्दे, डाॅ. रंजना पाटीदार, डाॅ. निधी बाजपेई, डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, रीना खाण्डेकर, स्नेहलता मण्डलोई, विजयाराजे दरबार, रामेश्वर वसुनिया, महेश उपाध्याय, कमलेश चौहान, अजय राठौर, बिन्दु गोखले, इन्दरचन्द झुन्झे, भेरूसिंह खपेड़ आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी डाॅ. डीएस मुजाल्दा ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!