

बामनिया। लगातार दूसरे वर्ष भी राठौर समाज के विवाह योग के युवक-युवतियों की डिजिटल परिचय पुस्तक पीडीएफ फाइल में बना कर समाज के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से सार्वजनिक की गई। मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर छत्रिय सभा के राठौर जीवनसाथी का पोस्टर के मुख्य प्रदेश संयोजक डिजिटल परिचय पुस्तक के संपादक बमनाला निवासी लकी रामलाल राठौड़ ने बताया कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए विगत वर्ष 12 जनवरी 2020 को श्रीजी डिजिटल मधुर परिचय परिचय पुस्तक का विमोचन किया गया था। समाज के युवाओं के लिए पुस्तिका वरदान साबित हुई। इस वर्ष समाज के पूर्व जनों को की स्मृति में श्रीजी डिजिटल मधुर पढ़ने 2 पुस्तिका का विमोचन किया इससे समाज बंधुओं के समय के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का भी प्रयास है। डिजिटल पुस्तिका में 301 युवक-युवतियों के शुल् शामिल है। जिसमें दिव्याकांत पूर्व युवा और मांगलिक कुंडली वाले परिचय को विशेष स्थान दिया गया साथ ही दिवंगत पूर्वजों के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके स्मृति फोटो के साथ अनमोल विचारों से डिजाइनिंग की गई। पुस्तिका समाज बंधुओं को व्हाट्सएप के माध्यम से निशुल्क भेजी गई।