

राजगढ़। नगर में बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए डॉक्टरो टीम, महिला बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने नगर के प्रबुद्धजनो, मिडियाकर्मियों तथा जनप्रतिनिधि के साथ नगर में जन जागरण रैली निकाली गई। जन जागरण रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो तथा चौराहो से निकली। इस दौरान नुक्कड़ सभा आयोजित कर डॉक्टरो ने कोरोना के बड़ते हुए मामलो पर चिंता व्यक्त की एवं लोगो से कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु मास्क पहनने की अपील की। नगर भ्रमण कर रैली पालिका निधि कॉम्पलेक्स पहुँची। जहाँ समापन सभा हुई। अधिकारियों ने रैली को संबोधित भी किया। इस दौरान डॉ. एमएल जैन ने कहा की हम कोरोना की पुनः उसी स्थिति में आ रहे है, हमे सामाजिक दूरी का पालन करना है तथा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना है। हमने राजगढ़ में अनेक लोगो को खोया है अब नही खोना चाहते हैं। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार पीएन परमार, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार एवं हेमलता डिंडोर, सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा, नगर परिषद अध्यक्ष भँवरसिह बारोड़, उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, सीएमओ देवबाला पिपलोनिया, टीआई दिनेश शर्मा, डॉ. राहुल कुलथिया, डॉ. पुखराज सिर्वी, डॉ. आशीष वैद्य, गोपाल सोनी, नवीन बानिया, ज्ञानेंद्र मूणत, वीरेंद्र जैन, मनोज माहेश्वरी, नीलेश सोनी, डॉ. दिनेश सतपुड़ा आदि मोजूद रहे।