रिंगनोद। समीप ग्राम गुमानपुरा में स्थित श्रीराम मंदिर पर 7 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव महाँकाल भक्त मंडली द्वारा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मनाया गया। महोत्सव के तहत 5 से 11 मार्च तक शिव महापुराण का वाचन पं. सुनील शर्मा भानगढ़ वाले के मुखारबिंद से हुआ। इसी दौरान रात्रि में निशाजी सीरवी रतनपुरा द्वारा नानीबाई का मायरा कथा का वाचन किया। कथा का श्रवण करने आसपास गांव सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में पहुँचे थे। शिवरात्रि महोत्सव के तहत भव्य सुंदरकांड तथा बुधवार श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे गायक जीतूराज वैष्णव, काना मोलवा तथा हितेश सुथार द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। वही गुरुवार शिवरात्रि को मंदिर में विराजित महादेव का आकर्षक श्रृंगार कर उन्हें 56 भोग लगाया गया। शिवरात्रि के अवसर पर गांव में धूमधाम से महादेव की बारात निकाली गई। जिसमे श्रद्धालु नाचते-झूमते निकले। मंदिर में दिनभर दर्शनार्थियों का आवागमन रहा। रात्रि में महादेव की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
रिंगनोद – गुमानपुरा भव्यरूप से मनाया 7 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव, निकाली भोलेनाथ की बारात
RELATED ARTICLES