

दसाई। देश भर में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र मे शनिवार को आम लोगों के लिये प्रथम दिवस वेक्सिन के 60 टीके पहुचें। स्थानीय मेडिकल आफिसर मोनिका पटेल ने बताया कि वर्तमान में 60 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को टीके लगाये जा रहे है, वहीं आगामी दिनों में प्रतिदिन 100 टिके लगाने का लक्ष रखा गया है। टीके लगाने के लिये सभी को भोजन या नाश्ता कुछ भी खा कर केन्द्र पर पंहुचने का कहा गया है तथा उम्र के प्रमाण के लिये आधार कार्ड या अन्य कोई प्रमाण साथ लाना अनिवार्य है।