Homeअपना शहरसरदारपुर - मनेरगा योजना मे शासकीय राशी के गबन को लेकर 4...

सरदारपुर – मनेरगा योजना मे शासकीय राशी के गबन को लेकर 4 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों पर दर्ज हुआ प्रकरण

सरदारपुर। जनपद पंचायत सरदारपुर मे मनरेगा योजना के तहत हुये घोटाले में 4 ग्राम पंचायतो के 11 जवाबदारों पर प्रकरण दर्ज किया गया। सरदारपुर थाना टीआई अभिनव शुक्ला ने बताया की मनरेगा योजना के तहत शासकीय राशी के गबन को लेकर मामला दर्ज किया गया हैै। फरियादी दलसिंह पिता सेवला परमार खंड अधिकारी जनपद पंचायत सरदारपुर की रिर्पोट पर आरोपी रूपसिंह भाभर सचिव ग्राम पंचायत बिमरोड, हरेसिंह वसुनिया रोजगार सहायक बिमरोड, श्रीमति शांतुबाई रमेश प्रधान ग्राम पंचायत बिमरोड, मगनसिंह चौहान सचिव  श्यामपुरा ठाकुर, श्रीमति कृष्णाबाई प्रधान श्यामपुरा ठाकुर, चरणसिंह वसुनिया सचिव ग्राम पंचायत बिछीया, खेमराज बामनिया रोजगार सहायक बिछीया, कैलाश भुरिया प्रधान ग्राम पंचायत बिछीया, खेलसिंह मुनिया सचिव ग्राम पंचायत भानगढ़, राकेश सोंलकी रोजगार सहायक भानगढ़, श्रीमति विष्णुबाई कैलाश प्रधान ग्राम पंचायत भानगढ़ के खिलाफ धारा 420, 409 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 13(डी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!