

धुलेट। बीती रात गांव धुलेट में चोरों ने तिन सुने मकानों के ताले तोड़कर नगदी, आभुषणों व बाइक पर हाथ साफ किए। गांव में शंकर मंदिर के पास रहने वाले राजू निनामा के मकान में ताला तोड बदमाश अंदर घुसे। राजु अपनी पत्नी के साथ खेत पर फसल में सिंचाई के लिए रात्रि 9 बजे गए थे। जब वे रात्रि मैं 2 बजे वापस घर लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था और टीवी की आवाज घर के अंदर से आ रही थी। तभी घर जा के अंदर जाकर देखा तो गोदरेज का लॉक टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा हुआ पढ़ा था तब उन्होंने डायल 100 को फोन किया जिसके बाद राजगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा , एएसआई राजाराम भगोरे मौके पर पहुंचे और रात्रि में आसपास के इलाके में छानबीन की परंतु बदमाश हाथ नहीं लगे। राजू निनामा ने बताया कि कल ही डेढ़ लाख रुपये गेहूं बेचकर लाया था। ट्रैक्टर वाले व धनिया वाले और बेटी की कॉलेज की फीस जमा करने के लिए रखे थे।जो कि चोर ले गए। साथ ही 1 जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछुड़ी, एक जोड़ी सोने के झुमके, सोने की चूड़ियां, सहित एमपी 11 एमएन 6213 नंबर की मोटरसाइकिल भी चोर ले गए। वही चार मकान छोड़कर किराए से रहने वाले ड्राइवर जुवान सिंह के घर भी चोरों ने घर का ताला तोड़ा। परंतु वहां कुछ नहीं मिला। और बिजली ऑफिस के पास धन्नालाल कर्मा के मकान में चोरों ने दरवाजे की शाकल तोड़ी और अंदर घुसे वहां गेहूं रखे थे। जो कि नहीं ले गए। वही 15 दिन में यह दूसरी चोरी की घटना है। 20 फरवरी को भी मुकेश कटारा व जितेन्द्र पटेल के मकान में चोरी हुई थी। जिसमें चोरों ने लाखों रुपए सहित ज्वेलरी पर हाथ साफ किए थे। राजगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि हमने रात्रि में ही होलातलाई तक सर्चिंग की थी। अपना मुखबिर तंत्र मजबूत कर जल्द ही चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।