राजगढ़। कोरोना के नवीन संक्रमण के दौर को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया। कोरोना महामारी एक बार फिर कही अपने पैर ना पसार ले इसको लेकर प्रशासन कोई भी ढिलाई नही बरतना चाहता हैं। आज राजगढ़ में नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार की टीम ने बिना मास्क के निकले लोगों पर चालानी कार्रवाई की। पुराना बस स्टैंड पर बिना मास्क के निकलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के चालान बनाए गए। इस दौरान लोगो ने कई बहाने भी बनाए लेकिन तहसीलदार ने उनकी एक ना सुनी और चालानी कार्रवाई करते हुए मास्क पहनकर ही घर से निकलने की हिदायत भी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार, पटवारी, नगर परिषद के कर्मचारी सहित पुलिसबल मौजूद रहा।