

राजगढ़। नगर में श्रीगुरू गोविंदसिंह शाखा का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। शाखा वार्षिक उत्सव 10 मार्च से प्रारंभ हुआ था, जो मंगलवार 15 मार्च तक आयोजित हुआ। शाखा वार्षिक उत्सव के निमित्त प्रथम दिन भारत माता का पूजन, सेवा कार्य, रंगोली प्रतियोगिता, हनुमान चालीसा का पाठ एवं खेल महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम हुए। उत्सव के अंतिम दिन मंगलवार 15 मार्च को प्रकट कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में खंड संघचालक राजेशजी मूणत मुख्य वक्ता जसवीर सिंहजी भाटी धार जिला धर्म जागरण प्रमुख, विभाग कार्यवाहजी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता तथा कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जसवीर सिंहजी भाटी ने अपना वक्तव्य दिया। जिसमे उन्होंने बताया समाज में कैसे समरसता बनी रहे एवं कैसे स्वयंसेवकों का निर्माण हो तथा शाखा में नित्य प्रतिदिन जो कार्यक्रम होते हैं वह व्यक्ति निर्माण का कार्य करते है। कार्यक्रम में सभी समाज जन एवं माताएं-बहने उपस्थित रही।